3 सबसे ताकतवर स्मार्टफोन प्रोसेसर

जब भी कोई व्यक्ति स्मार्टफोन लेने जाता है तो वो उसमे तमाम चीजे देखता है जैसे की कैमरा कितने मेगापिक्सल का है बैटरी कितने Mah की है रैम और रोम कितनी है और मोबाइल में कोनसा प्रोसेसर है। लेकिन कई बार हमे जानकारी नही होती है या पैसों की कमी की वजह से हम घटिया प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन ले आते है लेकिन बाद में हमे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि स्मार्टफोन में हैंग होने या फ़ोन के स्लो चलने या हीटिंग जैसी समस्या काफी ज्यादा आती है।

अगर आपके स्मार्टफोन में एक अच्छा प्रोसेसर है तो आपका फ़ोन कभी हैंग नही होगा या बहुत कम हैंग होगा और स्मार्टफोन एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन प्रोसेसर के बारे में बता रहे है जो काफी दमदार है और हैंग ना के बराबर होते है। लेकिन उससे आपके लिए ये जानना जरूरी है कि प्रोसेसर आखिर होता क्या है?

क्या होता है प्रोसेसर?
What Is Processor?

जैसे सीपीयू CPU कंप्यूटर का दिमाग होता है वैसे ही एक प्रोसेसर स्मार्टफोन का दिमाग होता है। जब हम स्मार्टफोन पर कोई कमांड देते है जैसे की कोई गेम ओपन करते है तो प्रोसेसर उस कमांड पर काम करता है मतलब गेम ओपन करता है एक तरह से हम कह सकते है कि लगभग सारा काम प्रोसेसर ही करता है। आपका प्रोसेसर जितना तेज होगा उतना ही आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग बड़ी ही आसानी से और जल्दी कर पाएंगे। आपको बता दे की मार्किट में आज कल 1Ghz से 2.4Ghz तक के प्रोसेसर स्मार्टफोन में उपलब्ध है।आइये जानते है तीन दमदार और फास्ट प्रोसेसर के बारे जो आपके फोन को कभी हैंग नही होने देंगे।

KIRIN 980 :

ये प्रोसेसर अपने आप ही एक दमदार प्रोसेसर माना जा रहा है और आपको बता दे की फ़िलहाल ये Huawei Mate 20 Pro में उपयोग में लिया जा रहा है, और अब ये धीरे धीरे कई स्मार्टफोन्स में जगह बना रहा है बता दे की ये एक बहुत है फास्ट प्रोसेसर है और जिस किसी ने भी इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन का उपयोग किया है उनके स्मार्टफोन स्लो या हैंग न के बराबर होते है।

SNAPDRAGON 855 :

आज कल ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन के ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा है बता दे की स्नैपड्रेगन 855 सबसे दमदार और तेज प्रोसेसर में से एक है। अगर आप आईफोन लेना नही चाहते है या आपका बजट थोड़ा कम है और आपको एक फ़ास्ट प्रोसेसर वाला फ़ोन चाहिए तो आप स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन ले सकते है क्योंकि यह एक बहुत ही पावरफूल फ़ोन है

Apple A12 Bionic :

एप्पल अपने आप में ही एक बड़ा नाम है और एप्पल का A12 प्रोसेसर सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है और इस समय यहाँ प्रोसेसर एप्पल Xs फ़ोन में आ रहा है यह सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है इस प्रोसेसर वाले फ़ोन में आप कितनी भी बड़ी एप्लीकेशन इस्तेमाल कर ले फोन हैंग नही होगा।

तो दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे….धन्यवाद

रेडिएशन क्या होता है ? What Is Mobile Radiation

AC की पूरी जानकारी। टन स्टार रेटिंग और प्रकार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here