B.tech कोर्स क्या है? B.tech की पूरी जानकारी।

B.Tech की फुल फॉर्म Bachelor of Technology होती है. इसको हिंदी में प्रौधौगिकी में स्नातक कहा जाता है. B.Tech एक बहोत ही Popular Engineering Course है. आज के समय में ऐसे बहुत से छात्र है जो 12वी पास करने के बाद B.Tech Course को करना चाहते है. 12वी पास करने के बाद ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद B.Tech Course होता है और वह Engineering Line मे ही अपना Career बनाने का सोचते है. B.Tech एक Bachelor of Engineering Degree Course है जो की पुरे 4 साल का होता है. अगर आपको Computer Engineer बनना है या Civil Engineer बनना है तो आप B.Tech Course के लिए Apply कर सकते है.

"<yoastmark

B.tech के लिए क्या शैशिक योग्यता चाहिए (Eligibility Criteria for B.tech in hindi)-

12th पास होना चाहिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ

12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए बी टेक के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए तभी आपको एक अच्छा कॉलेज (College) मिलेगा

12वी पास करे साइंस सब्जेक्ट से
बी टेक की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12वी यानि स्कूल की पढाई पूरी करनी होगी लेकिन ध्यान रहे जैसे ही आप 10 पास कर लेते है उसके बाद आपको साइंस सब्जेक्ट (Science Subject) को चुनना होगा वो भी फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (Chemistry) और मैथ्स (Maths) तभी आप बी टेक में एडमिशन ले सकते है इसके अलावा आपके 12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए.

अब 12वी पास करने के बाद बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा या फिर आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है लेकिन उससे बेहतर है आप एंट्रेंस एग्जाम दे यूनिवेर्सिटी (University) के लिए, आपको बी टेक कोर्स के लिए कर सरे कॉलेज या यूनिवेर्सिटी मिल जायेंगे जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देके बी टेक कोर्स के लिए एडमिशन (Admission) ले सकते है.

दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here