बिटकॉइन में निवेश करने का सबसे आसान तरीका जानिये हिंदी में।

बिटकॉइन में निवेश करने का सबसे आसान तरीका जानिये हिंदी में। – नमस्कार, आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की बिटकॉइन क्या है, आप कैसे ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से बिटकॉइन में निवेश कैसे कर सकते है। बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी। तो चलिए जानते है बिटकॉइन के बारे….

आप में से अधिकतर लोगों ने Bitcoin का नाम तो सुना ही होगा, वैसे आपको बता दे की बिटकॉइन (Bitcoin) एक क्रिप्टोकरेंसी है और बिटकॉइन जैसी बहुत सारी करेंसी मार्केट में हैं, जो रेग्युलेट नहीं है लेकिन लोग इनमें जमकर पैसा निवेश कर रहे हैं। अभी जिस तरह बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में उछाल आ रहा है, उसने रिटेल इन्वेस्टर्स को बहुत लुभाया है।

बिटकॉइन में निवेश करने का सबसे आसान तरीका जानिये हिंदी में।
बिटकॉइन में निवेश करने का सबसे आसान तरीका जानिये हिंदी में।

आज से करीब एक साल पहले Bitcoin की कीमत इतनी नही थी जितनी की आज हो गयी है। हालाँकि एक साल पहले भी बिटकॉइन की कीमत काफी थी और जिसने आज से ठीक एक साल पहले बिटकॉइन खरीद लिया होगा, तो उसके पैसे आज चार गुना हो गए होंगे। मतलब जिस व्यक्ति बिटकॉइन में 10 लाख रूपए इन्वेस्ट किये होंगे आज उसके वो 10 लाख 40 लाख हो गए।

बता दे की इस समय 1 Bitcoin की कीमत करीब 35 लाख रुपए है। इस कारण लोग इसकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे है। जबकि लोग जानते है कि इस करेंसी को रेगुलेट नही किया जाता है मतलब इस पर कोई नियम कायदे लागू नही होते है, बता दे की Bitcoin को भारत में बैन करने की मांग होती रही है। यही नही गवर्मेंट ने एक बार फिर ऐसे संकेत दिए है कि इसे देश आने वाले समय में बैन किया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद Bitcoin बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।

बता दे की बिटकॉइन (Bitcoin) एक क्रिप्टोकरेंसी है और Bitcoin जैसी कई सारी करेंसी बाजार में हैं, जो रेग्युलेट नहीं है लेकिन फिर इसमें लोगो द्वारा जमकर पैसा लगाया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको बता रहे है उन तरीको के बारे में जिनसे आप Bitcoin जैसी करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है। इस जानकारी के लिए हम आपको प्रेरित नही कर रहे है कि आप बिटकॉइन में निवेश करे, क्योंकि पैसा आपका है और रिस्क भी आपका है।

क्या है बिटकॉइन ?
What is Bitcoin in Hindi

बिटकॉइन (Bitcoin) एक करेंसी है, लेकिन ये एक वर्चुअल करेंसी है। मतलब इसका कोई नोट नहीं होता है, जैसे की रुपए का होता है, और इस तरह की करेंसी कंप्यूटर में सेव रहती है और इन्हें क्रिप्टोकरेंसी Cryptocurrency कहा जाता है। यानि दूसरी करेंसी होती है जैसे रुपया या डॉलर इन्हें हम छू (Touch) कर सकते है। लेकिन बिटकॉइन को टच नही किया जा सकता है और इन्हें सिर्फ ऑनलाइन वॉलेट स्टोर करके ही रखा जा सकता है।

बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने के तरीके…

अगर आप बिटकॉइन में निवेश करना चाहते है तो ऐसा आप कुछ वेबसाइट के जरिये कर सकते है, और इन वेबसाइट या ऐप पर इनकी ताजा कीमत को भी देखा जा सकता है।

1. LocalBitcoin

2. Coinsecure

3. Unocoin

4. Zebpay

5. Coinbox

6. BTCxIndia

किन किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

√ आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आपके नाम से हो।

√ आपके पास Pan Card का होना जरुरी है।

√ एक Email-id भी होना चाइये।

√ एक वैध पहचान पत्र का होना भी जरुरी है। जिसमे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधारकार्ड, पैनकार्ड या पासपोर्ट हो सकता है।

तो Bitcoin में निवेश के लिए आपको इन चीज़ों की जरूरत होगी। जानकारी के लिए बता दे की सरकार क्रिप्टोकरंसी के रेगुलेशन के लिए एक बिल (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill) लाने की तयारी कर रही है। बिल के द्वारा देश में क्रिप्टोकरंसी को बैन किया जा सकेगा। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है तो इंवेस्टर को रिस्क न उठाना पड़े।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Bitcoin क्या है, बिटकॉइन में निवेश कैसे किया जा सकता है और इसके लिए आपको किन किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी। आशा करते है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी, धन्यवाद….

—–देखिए वीडियो—–

 

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here