CGPA Full Form In Hindi – सीजीपीए क्या है पूरी जानकारी।

CGPA की फुल फॉर्म Cumulative Grade Point Average होती है. सीजीपीए को हिंदी मे औसत ग्रेड बिंदु कहते है. CGPA एक Educational Grading System है जो Schools और Colleges मे एक छात्र की समग्र अकादमिक प्रदर्शन को मापने के लिए उपयोग मे लाया जाता है. इसकी मदद से छात्र को A,B,C,D और F नामक Grade Provide किये जाते है

CGPA Full Form In Hindi - सीजीपीए क्या है पूरी जानकारी।
सीजीपीए Full Form In Hindi – सीजीपीए क्या है पूरी जानकारी।

CGPA से Percentage कैसे Calculate करते है-

CGPA से Percentage Calculate करने के लिए आपको सी.जी.पी.ए में 9.5 से Multiply करना होता है और इस तरह आपको एक कुल संकेतक प्रतिशत मिल जाती है. जैसे कि आपका सीजीपीए 8 है और आप आपको अपने सीजीपीए8 को 9.5 से Multiply करना है 8 * 9.5 = 76% और इस तरह आप अपने सीजीपीए से Percentage Calculate कर सकते हो.

Percentage CGPA Classification
90% to 100% O or A+ Outstanding
70% to 89% A First class
50% to 69% B+ Second class
40% to 49% B Pass class
Below 39 F Fail

इसे आप सिंपल भाषा में समझे तो यह एक निश्चित academic period के syllabus पूरा करने के बाद सभी semester के लिए प्राप्त grade points का औसत है।

CGPA किसी भी Exam में शामिल एक छात्र के all subjects में हासिल numbers का फ़ाइनल average बताने का काम करता है. दोस्तों हमारे भारत में सीजीपीए की Grading प्रतिशत आधार पर होती है. आपको पता होना चाहिए CGPA निकालने के लिए आमतौर पर average तरीके का ही use किया जाता है. एक और बात जो ध्यान दे योग्य हर देश में CGPA निकालने का तरीका अलग-अलग होता है।

दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here