DLF Full Form In Hindi – DLF क्या है पूरी जानकारी।

DLF की फुल फॉर्म “Delhi Land and Finance” होती है, इसको हिंदी में “दिल्ली भूमि तथा वित्त” कहा जाता है आइये अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है. डी.एल.एफ. को भारत के सबसे बड़े commercial real estate डेवलपर में से एक माना जाता है, दोस्तों इस Compny की स्थापना 1946 में चौधरी राघवेंद्र सिंह जी ने की थी, आपको पता होगा डी.एल.एफ. का मुख्यालय नई दिल्ली में है, Delhi Land and Finance (DLF) का काम दिल्ली में residential colonies को विकसित करना है उदहारण के तौर पर शिवाजी पार्क, राजौरी गार्डन, ग्रेटर कैलाश, कृष्णा नगर, दक्षिण एक्सटेंशन, और होस खास आदि इन सब को डी.एल.एफ. ने ही बनाया है

DLF Full Form In Hindi - DLF क्या है पूरी जानकारी।
डीएलएफ फुल फॉर्म – डीएलएफ क्या है पूरी जानकारी।

DLF एक Public Limited Company है, और इस Compnay का काम Field Real Estate है, इस Compnay को सबसे पहला Project Krishan Nagar, East Delhi में मिला था, और DLF ने इस Project को 1949 में पूरा कर दिया था, आगे चल कर DLF को बहुत से Project मिले जिनमे Delhi में 21 Colonies का निर्माण और South Extension, Greater Kailash, Kailash Colony, Hauz Khas आदि शामिल है ।

DLF की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

1.DLF की स्थापना 1946 में Chaudhary Raghvendra Singh जी ने की थी।

2.आज के समय में Kushal Pal Singh इस Company के Chairman है।

3.Mohit Gujral इस Company के CEO है।

4.DLF का Total Revenue 6 Billion Rupees है।

5.इस Company में Total Employees की संख्या लगभग 11,495 है।

दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here