MCB और MCCB में क्या अंतर होता है?

What is the difference between MCB and MCCB? – दोस्तों आज बात करने वाले है MCB और MCCB के बारे में की इनके बीच क्या अंतर होता है. आपने Fuses के बारे में तो जरूर सुना होगा और Fuses का इस्तेमाल हम ओवरलोड और Faulty Condition मैं अपने उपकरण को बचाने के लिए करते हैं. लेकिन आज के समय में Fuses की जगह हम MCB का इस्तेमाल करने लग गए हैं क्योंकि यह फ्यूज से ज्यादा अच्छे तरीके से काम करती है.
MCB का फुल फॉर्म – Miniature Circuit Breakers होता है।
MCCB का फुल फॉर्म –  Moulded Case Circuit Breaker होता है।
ये दोनों ही थर्मोमेग्नेटिक डिवाइस है।
MCB 100A तक की होती है जबकि MCCB 2500A तक की होती है।
MCB की Interrupt Current Rating 1800A होती है जबकि MCCB की Interrupt Current Rating 10k से 200k है.
MCB एक तरह स्विच है जो सिस्टम को ओवरलोड करंट से बचाता है जबकि MCCB सिस्टम को Temperature or Short circuit से बचाता है।

"<yoastmark

इसके अलावा MCB का ट्रिपिंग सर्किट फिक्स होता है मतलब जितने अमपिर की MCB है जैसे अगर 60A की तो वो 60A के बाद ट्रिप हो जायेगी। जबकि MCCB का ट्रिपिंग सर्किट मूवेबल होता है यानि की आप इसे एडजस्ट भी कर सकते है। बता दे की ये दोनों की IEC947 स्टैण्डर्ड को पूरा करने के लिए बनाये गए है। और ये दोनों ही Low Voltage Circuit Breaker है।
एमसीबी का ज्यादातर इस्तेमाल घरो में किया जाता है जबकि MCCB का इस्तेमाल इंडस्ट्रीज में किया जाता है।
MCB का इस्तेमाल Low Current सर्किट में किया जाता है जबकि MCCB का इस्तेमाल HEAVY CURRENT सर्किट में किया जाता है।
एमसीबी को रिमोट से बंद या चालू नही किया जा सकता है जबकि MCCB में शंट तार का इस्तेमाल करके इसे रिमोटली ऑपरेट किया जा सकता है।
MCCB
MCCB
इसके पहले MCB सिंगल पोल डबल पोल और थ्री पोल में आती थी लेकिन अब ये 3 पोल में भी आने लगी है। जबकि MCCB इन्ही 4 प्रकार में आती है मतलब सिंगल पोल, डबल पोल, थ्री पोल, और 4 पोल।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। और मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर ये आर्टिकल आपके थोड़े भी काम आ सके धन्यवाद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here