खाली इंजेक्शन लगाने से क्या होता है?

आप सभी ने देखा होगा की जब डॉक्टर आपको इंजेक्शन लगता है तो इंजेक्शन लगाने से पहले वह इंजेक्शन में मौजूद थोड़ी सी दवाई बाहर निकाल देते है। क्या आप जानते है कि वह ऐसा क्यों करते है ? दरअसल वह इंजेक्शन में मौजूद हवा (Air) को बाहर निकालते है, लेकिन अब सवाल उठता है कि वह ऐसा क्यों करते है।

मतलब डॉक्टर इंजेक्शन में मौजूद हवा को बाहर क्यों निकलते है तो चलिये आपको बताते है कि डॉक्टर ऐसा क्यों करते है। What Happens When an Empty Syringe Is Injected?

डॉक्टर्स इंजेक्शन लगाने से पहले उसमें मौजूद हवा (Air Bubble) को निकलते है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को खाली या ऐसा इंजेक्शन लगा दिया जाए जिसमे हवा या Air Bubble हो तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि ऐसा करने से रक्त संचार में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

खाली इंजेक्शन लगाने से क्या होता है?
खाली इंजेक्शन लगाने से क्या होता है?

क्या खाली इंजेक्शन लगाने से जान जा सकती है?

सबसे पहले आपको बता दे की इंजेक्शन में जो हवा या एयर होती है उन्हें Air Embolism कहा जाता है। अगर किसी को खाली या एयर वाला इंजेक्शन लगा दिया जाता है तो ऐसा करने से उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है। अगर हम इसे एक उदहारण के जरिये समझे तो मान लीजिए एक पाइप है जिसमे से पानी निकलता है।

अगर इस पाइप में एक छोटा सा पत्थर चला जाये तो वह पानी के साथ आसानी से पाइप में से निकल जायेगा, लेकिन यह पत्थर अगर पाइप के जितना ही बड़ा हो तो उस पत्थर के पाइप में फसने के चांस काफी ज्यादा होते है और अगर यह पत्थर पाइप में फस जाता है तो पाइप से पानी बाहर नही निकल पायेगा।

बता दे की जो इंजेक्शन होते है उन्हें नसों में लगाया जाता है और नसों में ही खून बहता है। ये नसें एक तरह का रास्ता होती है रक्त संचार या ब्लड फ्लो के लिए लेकिन अगर इस रास्ते में कोई Air Bubble आयेगा तो ब्लड फ्लो सही से नही हो पायेगा। अगर इंजेक्शन में बिलकुल छोटा सा एयर बबल है तो किसी भी तरह की परेशानी होने की संभावना कम होती है क्योंकि ब्लड फ्लो के लिए जगह बनी रहती है, मतलब मामूली सा एयर बबल होने पर शरीर के ब्लड फ्लो में थोड़ी दिक्कत आती है, लेकिन बड़ा एयर बबल है या ज्यादा हवा है तो उसके  कारण काफी परेशानी हो सकती है।

क्योंकि हमारा जो दिमाग है अगर उसके रस्ते में ये एयर बबल आ जाये तो ब्लड फ्लो ठीक से नही हो पायेगा, और अगर हमारे दिमाग तक ब्लड नही पहुचेगा तो उसे ऑक्सीजन भी नही मिलेगा। इसी तरह अगर यह एयर बबल दिल तक पहुच जाता है तो वहाँ जाकर ये फट भी सकता है और ऐसा होने पर किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

इसलिए जब कोई किसी को इंजेक्शन लगता है तो उसे उस इंजेक्शन में से यह एयर बबल या हवा को निकल लेना चाहिए, गलती से अगर मामूली सी एयर, इंजेक्शन लगाने पर चली भी जाती है तो इससे किसी तरह की परेशानी होने की संभावना बहुत कम होती है। और खाली इंजेक्शन तो कभी किसी को भूल से भी नही लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से जान भी जा सकती है।

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की खाली इंजेक्शन या एयर बबल वाला इंजेक्शन लगाने पर क्या होगा। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here