वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है ?

वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है – आज हम बात करेंगे की, किसी वाहन में CC क्या होती है और इसका क्या मतलब होता है। आप जब भी किसी शोरूम पर कोई कार या बाइक लेने जाते है तो हमे बताया जाता है कि इस गाड़ी का इंजन 100 CC का है, 200 CC का है या 500 CC का है । हमे लगता है कि अगर गाड़ी ज्यादा CC की तो वो ज्यादा दमदार ओर स्पीड से चलेगी वैसे यह बात काफी हद तक सही भी है। लेकिन आप यह जानते होंगे कि गड़ियों में CC होता है या इसका क्या मतलब होता है, तो चलिए आपको बताते है कि गड़ियों में CC का क्या मतलब होता है।

वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है ?
वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है ?

What is CC in Vehicles?
गड़ियों में सीसी का क्या मतलब होता है?

सबसे पहले आपको बता दे कि CC का मतलब होता है Cubic Centimeter/ Centimeter Cube या Cubic Capacity कहा जाता है। गाड़ी के इंजन मे एक सिलेंडर होता है उस सिलेंडर के अंदर का Total Volume होता है या स्पेस होता है, उसे ही इंजन का CC कहा जाता है। मतलब गाड़ी के इंजन के सिलेंडर के अंदर जितनी भी खाली जगह होती है वही उसका CC होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीसी VOLUME को मापने की एक यूनिट होती है।

आपने देखा होगा कि छोटी गाड़ियां जैसे कि स्पेंडर ये कम सीसी (CC) की होती है इसलिए इंजन का सिलेंडर छोटा होता है ओर इसी वजह से इनका इंजन भी छोटा होता है। जबकि बड़ी गाड़ी जैसे कि रॉयल एनफील्ड ये ज्यादा सीसी (CC) होती है इसलिए इनके इंजन का सिलेंडर बड़ा होता है और इनका इंजन भी बड़ा होता है।

क्या फर्क पड़ता है कम या ज्यादा सीसी से?

अगर आपकी गाड़ी ज्यादा सीसी (CC) की है तो वह कम सीसी (CC) वाली गाड़ी की तुलना में ज्यादा स्मूद चलेगी, इसके अलावा ज्यादा सीसी वाली गाड़ी में पावर भी ज्यादा होगी ओर उसका परफॉर्मेन्स भी दमदार होगा। अगर किसी ऐसी जगह पर रहते है जो समतल है तो आप कम सीसी वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि ऐसी जगह पर आपको माइलेज अच्छा मिलेगा। लेकिन अगर पहाड़ी इलाके में रहते है तो आप ज्यादा सीसी वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि ऐसी जगह ओर ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है।

तो हमने जाना कि किसी गाड़ी के इंजन के सिलेंडर के अंदर जो टोटल वॉल्यूम होता है या स्पेस होता है उसे ही उस गाड़ी की सीसी (CC) कहा जाता है औऱ गाड़ी में ज्यादा सीसी होने से क्या फर्क पड़ता है। आशा करते है इस आर्टिकल में आपको कुछ अच्छा और नया जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here