मिनरल वाटर क्या है। मिनिरल वाटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर में अंतर

आज हम बात करेंगे की मिनिरल वाटर क्या होता है और मिनिरल वाटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर में क्या अंतर होता है। बहुत ही कम लोग है जो इस बारे में जानते है की इन दोनों में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नही जानते है कि इन दोनों में क्या अंतर होता है तो चलिये हम आपको बताते है इनमे क्या अंतर होता है। What is The Difference Between Mineral Water And Packaged Drinking Water in Hindi

आप सभी को भी यही लगता होगा की मार्किट में मिलने वाले सभी ब्रांड्स मिनिरल वाटर  होते है, तो आपको बता दे की आप गलत है।आइये जानते है कि मिनिरल वाटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर में क्या अंतर होता है? Difference Between Mineral Water And Packaged Water in Hindi.

मिनिरल वाटर क्या होता है? What Is Mineral Water ?

मिनिरल वाटर जैसा की नाम से पता चलता है कि ऐसा पानी जो खनिज तत्वों से भरपूर हो, कहने का मतलब है जो पानी प्राकृतिक स्रोतों से लिया गया हो। ऐसे पानी के स्रोतों जिसमे कई तरह के लाभदायक खनिज तत्व मिले हो। मिनिरल वाटर किसी प्राकृतिक खनिजयुक्त  झरने या किसी दूसरे स्रोत से प्राप्त किया जाता है। खनिज जल में सल्फर एवं अन्य  लवण घुले होते हैं। बता दे की इस पानी में और नल के पानी में बहुत अंतर होता है। इसके अलावा इस पानी का स्वाद भी थोड़ा अच्छा होता है .

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर क्या होता है? What is Packaged Drinking Water ?

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर यानि की पानी वो पानी होता है जो सीधे नल से आता है, और जिसे कंपनी फ़िल्टर करके जैसे रिवर्स ऑस्मोसिस से साफ करके पैक कर देती है ओर मार्केट में बेचती है।

अब आप सोच रहे होंगे की जो पानी हमारे घर में आता है वो भी तो जमीन में से ही आता है तो वो भी मिनिरल वाटर है तो आपको बता दे की वो मिनिरल वाटर हो सकता है और नही भी, क्योंकि हर जगह का अलग पानी होता है और उसका स्वाद भी अलग होता है और उसकी विशेषता भी अलग होती है, और बात रही मिनिरल वाटर की ये कुछ खास स्रोतों जैसे झील या झरनों से प्राप्त होता है।

एक सवाल और उठता है कि मार्किट में जो पानी मिलता है उसे कैसे पहचाना जाये की ये मिनिरल वाटर है या पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ? तो आपको बता दे की भारत की एक संस्था है BIS (Bureau of Indian Standards) जिसने इन दोनों तरह के पानी के लिए अलग अलग स्टैण्डर्ड तय किये है इससे आप पहचान सकते है कि कोनसा पानी मिनिरल वाटर है और कोनसा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर है। आप जब भी कोई पानी की बोतल खरीदते है तो अगर उस पर IS 14543 मार्क है तो इसका मतलब है कि यह पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर है, और  अगर किसी बोतल पर IS 13428 मार्क है तो इसका मतलब है कि यह मिनरल वाटर है।

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मिनिरल वाटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है और साथ ही आप इनकी पहचान कैसे कर सकते है। तो उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा, अगर ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे…..धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here