WhatsApp चैट को लॉक कैसे करे ?

WhatsApp चैट को लॉक कैसे करे? जाने आसान भाषा में। – नमस्कार, क्या आप जानते है कि व्हाट्सएप्प चैट (Whatsapp That) लॉक कैसे करते है? आज हम आपको व्हाट्सएप्प की एक ऐसी मजेदार ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिससे आप व्हाट्सएप्प के किसी भी चैट को लॉक कर पाएंगे और आपकी उन चैट्स को कोई भी नही पढ़ सकेगा। तो चलिए जानते है कि आप कैसे अपनी व्हाट्सएप्प चैट को लॉक कर सकते है How to Lock Whatsapp Chat…

WhatsApp चैट को लॉक कैसे करे?
WhatsApp चैट को लॉक कैसे करे?

Whatsapp व्हाट्सएप्प तो आज हर कोई इस्तेमाल करता है और देखा जाए तो ये एप्लिकेशन आज एक हर किसी की जरूरत सी बन गया हालांकि व्हाट्सएप्प के जैसे कई एप्लीकेशन मार्किट में है लेकिन सब की पसंद व्हाट्सएप्प ही बन गया है और इसी एप्लीकेशन में हमारी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक छिपी हैं। यही कारण है ज्यादातर लोग अपनी व्हाट्सएप चैट को दिखाना किसी को पसंद नही करते है। हालांकि कई यूजर ऐसे भी होते है जो व्हाट्सएप्प पर लॉक लगा कर रखते है, लेकिन जब कभी हमे हमारा फोन मजबूरी में किसी को देना पड़ता है तो ऐसे में हमे यही डर रहता है कि वो व्यक्ति हमारी पर्सनल बातें न पढ़ ले…..

तो इसलिए आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बता रहे है जिससे को आपको अपने व्हाट्सएप्प पर लॉक लगाने की जरूरत नही पड़ेगी और अगर किसी ओर के हाथों में आपका स्मार्टफोन चला जाये या किसी को आप के फोन या व्हाट्सएप का लॉक पता भी चल जाता है तो भी वह आपकी व्हाट्सएप्प चैट को नहीं पढ़ पायेगा, क्योंकि आप किसी भी व्हाट्सएप्प चैट पर एक और पासवर्ड लगा सकते हैं।

ऐसे करे WhatsApp Chat Lock..

1. Whatsapp Chat Lock करने के लिए आपको फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

2. Google Play Store पर जाएं और इसके बाद सर्च करें Chat Lock for Whatsapp.WhatsApp चैट को लॉक कैसे करे?

3. इसके बाद आपको ऊपर फोटो में दिख रहे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

4. अब एप्लीकेशन ओपन करें और Start पर टैप करें।

5. इसके बाद ये आपसे कुछ परमिशन मागेगा तो आप इसे ये परमिशन दे दें।

6. अब Accessibility और Battery Optimization की परमिशन ऑन करें।

7. इसके बाद अब आपको एक पिन सेट करना होगा।

8. इस पिन को दो बार डालकर कन्फर्म करें।

9. अब आपको उन चैट्स जोड़ना हैं जिन्हें कोई पढ़ न पाए और उन्हें ओपन करने के लिए पासवर्ड मांगा जाए।

10. इसके लिए आपको नीचे दिए गए + चिह्न पर टैप करना होगा।

11. इसके बाद एक-एक करके उन चैट्स को जोड़ते जाएं जिन्हें आप लॉक करना चाहते है।

12. ये सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद जब भी आप या कोई और इन चैट्स को खोलने की कोशिश करेगा तो उस यूजर से पासवर्ड मांगा जाएगा।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here