CCTV कैमरा कम क्वालिटी के क्यों होते है?

CCTV कैमरा कम क्वालिटी के क्यों होते है? – आप सभी ने एक बात पर ध्यान जरूर दिया होगा कि जो सी.सी.टी.वी. कैमरे होते है उनकी क्वालिटी ज्यादा अच्छी नही होती है, इसके अलावा उनसे जो वीडियो रिकॉर्ड होता है वो भी साफ रिकॉर्ड नही होता है, ओर कई बार तो फुटेज (Footage) व्यक्ति का चेहरा भी ठीक से नही दिखता है. तो ऐसे में सवाल आता है सी.सी.टी.वी. (CCTV) कैमरे की क्वालिटी इतनी खराब क्यों होती है. आइये जानते है।

CCTV कैमरा कम क्वालिटी के क्यों होते है?
CCTV कैमरा कम क्वालिटी के क्यों होते है?

वैसे आज कल जितने भी कैमरे आ रहे है वो सभी अच्छी के होते है, ओर हमारे मोबाइल का जो कैमरा होता है उनकी क्वालिटी भी अब बहुत बढ़िया आने लगी है. लेकिन सी.सी.टी.वी. कैमरे कम क्वालिटी के होते है और इसके पीछे एक खास कारण है।

ये बात तो आप जानते है कि होंगे कि जो सी.सी.टी.वी. कैमरे होते है वो लगातार काम करते रहते है और 24 घंटे चालू रहते है, साथ ही इनसे वीडियो भी रिकॉर्ड होता है, हार्ड ड्राइव में काफी जगह भी घेरता है, लेकिन अब अगर हम बात करे हमारे मोबाइल के कैमरे की या फिर दूसरे किसी कैमरे की, तो इनका इस्तेमाल ज्यादा नही होता है. सी.सी.टी.वी. कैमरे के मुकाबले इनका इस्तेमाल कम होता है. और यही कारण है कि सी.सी.टी.वी कैमरा में कभी भी आवाज़ नही आती है।

सी.सी.टी.वी कैमरा लगातार काम करते है और वो पूरे साल चलते है, अब अगर वो ज्यादा क्वालिटी के होंगे तो एक दिन से ज्यादा का वीडियो रिकॉर्ड नही कर पाएंगे. जैसे हम अपने स्मार्टफोन के कैमरा से वीडियो लेते है तो 10 मिनट की वीडियो भी लगभग 1GB के आस-पास जगह ले लेती है।

अगर सी.सी.टी.वी. कैमरे ज्यादा क्वालिटी के होंगे तो वो भी बहुत ज्यादा मेमोरी घेरेंगे ओर उनसे ज्यादा देर का वीडियो रिकॉर्ड नही हो पायेगा.बस इसी वजह से हम चाहते हुए भी सी.सी.टी.वी कैमरा ज्यादा क्वालिटी के नही रख सकते है.

सी.सी.टी.वी. कैमरे का फुल फॉर्म क्या होता है CCTV Full Form : CCTV का फुल फॉर्म होता है क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न औऱ इन्हें सर्विलांस कैमरा भी कहा जाता है. CCTV Full Form : Closed-circuit Television (CCTV), Also known As Video Surveillance

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here