सेना में चार्ली, ब्रावो जैसे कोड्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

नमस्कार, आप सभी ने कई फिल्मों में सेना के जवानों को कई तरह के कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए तो जरूर देखा होगा जैसे कि चार्ली, अल्फा, ब्रावो आदि। लेकिन क्या आप जानते है इन कोडवर्ड्स का मतलब क्या होता है और सेना के जवान इनका इस्तेमाल क्यों करते है, अगर नही जानते है तो चलिए हम आपको बताते है कि इनका कोडवर्ड्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। (आर्मी कोडवर्ड्स का क्या मतलब होता है)

सेना में चार्ली, ब्रावो जैसे कोड्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
सेना में चार्ली, ब्रावो जैसे कोड्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि सेना के जवान दूसरे सैनिकों से बात सेटेलाइट फोन के जरिये करते है। लेकिन कई बार यह सेना के जवान ऐसी जगहों पर तैनात होते है जहां इन फ़ोन्स के सिग्नल काफी कम आते है जिससे बात करने में काफी परेशानी होती है, सिग्नल कम होने की वजह से कई बार कुछ शब्द ठीक से सुनाई नही देते है या कुछ शब्द एक जैसे ही सुनाई देते है जैसे इंग्लिश के शब्द B ओर V. (सेना में ये अल्फ़ा, चार्ली, डेल्टा, ब्रावो जैसे शब्दों का क्या मतलब है)

दोस्तों इसी तरह जब कभी हम किसी से फ़ोन पर बात करते है और किसी को कोई नाम, पता या कुछ ओर बता रहे होते है तो इस तरह की दिक्कत हमारे साथ भी होती है, हमे सामने वाले व्यक्ति को यह कह कर बताना होता है जैसे M For Mumbai. ओर तब सामने वाले व्यक्ति को समझ आता है कि हम क्या बोल रहे है। इस तरह की गलती युद्ध के समय सेना के जवानों से भी हो सकती हैं, ओर युद्ध मे छोटी सी गलती भी खतरनाक साबित हो सकती हैं तो इस तरह की परेशानी से बचने के लिए इन कोड्स को बनाया गया है। (मिलिट्री कोडवर्ड्स का क्या मतलब होता है) आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेना के लिए अंग्रेजी के हर शब्द का एक वर्ड बनाया गया है, इन वर्ड को फोनेटिक अल्फाबेट (Phonetic Alphabet) कहा जाता है, इसी तरह संख्याओं के लिए भी फोनेटिक कोड मौजूद है। (All Military Codewords)

MODERN MILITARY PHONETIC ALPHABET

Military Letters = Code Word

A = Alfa / Alpha

B = Bravo

C = Charlie

D = Delta

E = Echo

F = Foxtrot

G = Golf

H = Hotel

I = India

J = Juliet

K = Kilo

L = Lima

M = Mike

N = November

O = Oscar

P = Papa

Q = Quebec

R = Rome

S = Sierra

T = Tango

U = Uniform

V = Victor

W = Whiskey

X = Xray

Y = Yankee

Z = Zulu

बत दे कि यह मिलिट्री कोड किसी को भी किसी उद्देश्य के लिए दिए जा सकते हैं, साथ ही कुछ कोड मिलते जुलते भी हो सकते है पर उनका मतलब अलग हो सकता है, इसके अलावा आपको बता दे कि मिलिट्री ऑफ़िसर अपने जवानों से इन्हीं कोडवर्ड्स में के बात करते है, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर दुश्मन देश उनकी बातें सुन भी लेता है तो उन्हें कुछ समझ न आ पाए। इसके अलावा अब इन कोड्स का इस्तेमाल Aviation इंडस्ट्री में भी किया जाने लगा है। (आर्मी ओर मिलिट्री कोडवर्ड्स का मतलब) तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि सेना कोडवर्ड्स का इस्तेमाल क्यों करती हैं । उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे आप अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते है धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here