कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती हैं?

कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती हैं? डॉग यानी कि कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है, लेकिन कुत्तों से जुड़ी कई बातें आप नही जानते होंगे जैसे क्या आपको बता है कि कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती है, यह सुनने में थोड़ा डरावना जरूर लगता है। लेकिन आपने कई कुत्तों को देखा होगा जिनकी पुंछ कटी हुई होती है लेकिन आप यह नही जानते होंगे कि ऐसा क्यों किया जाता है। चलिए आपको बताते है कि कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती है। Why Do People Cut their Dog’s Tail ?

कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती हैं?
कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती हैं?

कुत्तों के लिए पूंछ बहुत जरूरी होती है क्योंकि इसका इस्तेमाल वो दूसरे कुत्तों के साथ साथ इंसानों से संवाद (कम्यूनिकेट) करने के लिए करते है ओर बिना पूंछ के कुत्ते अपनी भावनाओं को प्रकट नही कर पाते है, साथ ही कुत्ते अपनी पूंछ का इस्तेमाल दौड़ते समय संतुलन बनाये रखने के लिए ओर तैरते समय भी करते है। कुत्तों की पूंछ काटी जाती है और किसी भी जानवर की पूंछ काटने की प्रक्रिया को ‘डॉकिंग’ कहा जाता है, इसके अलावा कुत्तों के कान भी काट जाते है और जिसे क्रॉपिंग कहा जाता है। कुत्तों की पूंछ काटने के पीछे कई कारण बताए गए है जैसे कुत्तों की पीठ को मजबूत करने, उनकी गति बढ़ाने, और चोट लगने से बचाने के लिए कुते की पूंछ काटा जाता था। लेकिन आधुनिक समय में इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए भी ऐसा किया जाता था। इसके अलावा जो गार्ड कुत्तों होते है उनके मामले में, कोई हमलावर उनकी पूंछ को पकड़ कर उसे खींच सकता है ओर उन्हें नुकसान पहुचा सकता है।

प्राचीन रोम में कुत्तों की पूंछ काट दी जाती थी और ऐसा इसलिए किया जाता था क्योंकि लोगो को लगता था कि पूंछ काटने से रेबीज का खतरा कम हो जाता है। हालांकि अब वैज्ञनिक ने यह साफ कर दिया है रेबीज का कुत्तों की पूंछ से कोई संबंध नही है। इसके अलावा जो शिकारी कुतों होते है उनकी पूंछ उन्हें चोट से बचाने के लिए काटी जाती थी, क्योंकि दौड़ते समय पूंछ हिलने से उन्हें चोट लग सकती है इसलिए भी ऐसा किया जाता है।

लेकिन कुत्तों की पूंछ काटने को लेकर कई देशो ने कानून भी बनाये गए है जैसे ऑस्ट्रेलिया ,बेल्जियम, फ़िनलैंड में कुत्ते की पूंछ काटना गैरकानूनी है, लेकिन अफसोस भारत में इस बात पर कोई प्रतिबंध नहीं है। तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि कुत्तों की पूंछ किन किन वजह से काटी जाती है। उम्मीद करते है इस आर्टिकल के जरिये आपको कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है धन्यवाद।

ये भी पढ़े –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here