पंखा गन्दा क्यों हो जाता है?

धीरे-धीरे पंखा गन्दा क्यों हो जाता है? – हमारे आसपास कई ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है जिन पर हम ध्यान नही देते या अगर ध्यान भी देते है तो इनके बारे में जानने की कोशिश नही करते है कि ऐसा आखिर होता क्यों है. जैसे की आपने देखा होगा की हमारे घरों में जो पंखा लगा होता है फिर चाहे तो सीलिंग फैन और या टेबल फैन, इन पंखों की पंखुड़ियों पर धीरे धीरे धुल मिट्टी ज़माने लगती है, क्या आप जानते है कि आखिर ऐसा होता क्यों है?

पंखा गन्दा क्यों हो जाता है?
पंखा गन्दा क्यों हो जाता है?

पंखा गन्दा क्यों हो जाता है?

आपने देखा होगा की पंखा फिर चाहे वो सीलिंग फैन हो या टेबल फैन, जब हम उसका स्विच ऑन करते है तो वो पंखा अपनी कैपेसिटी के अनुसार हवा फेंकता है. ऐसे अगर उसके सामने कोई  चीज़ जैसे की धूल मिट्टी से भरी थाली रख दी जाये तो वो भी साफ़ हो जाती है. अब सवाल यह आता है कि जब पंखे से धुल साफ़ हो जाती है तो पंखा जो चलता रहता है कि वो धीरे-धीरे गन्दा क्यों हो जाता है.

तो आपको बता दूँ की ऐसा होता है पंखे की बनावट के कारण, ओर अगर आप चाहते है आपका पंखा गंदा ना हो तो इसके लिए आपको पंखे में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा, यानि की पंखे की पंखुड़ियों को एकदम सपाट करना होगा. ऐसा करने से आपका पंखा गन्दा नही होगा, लेकिन साथ ही पंखा हवा भी नही देगा.

आप ये बात तो जानते ही होंगे की पंखे की जो पंखुड़ियां होती है उन्हें एक खास तरह से डिजाइन किया जाता है. जब पंखे का स्विच ऑन करते है तो पंखे की पंखुड़ियां घूमने लगती है जिससे पंखा पीछे से हवा खींच कर आगे की ओर फेंकता है. यह प्रोसेस बहुत स्पीड में होती है जिससे हमे कुछ पता नही चलता है.

यह तो आपको पता ही होगा की हवा में नमी होती है और यह सब इस नमी की वजह से ही होता है, जअब पंखा घूमता है तो हवा में मौजूद नमी पंखुड़ियों से चिपक जाती है जिस वजह से वो हल्की सी गीली हो जाती है, जिस वजह से हवा में मौजूद कण पंखुड़ियों की नमी से चिपक जाते है और फिर धीरे धीरे पंखा गन्दा होता जाता है.

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की पंखा धीरे-धीरे गन्दा क्यों हो जाता है. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे…धन्यवाद

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here