मच्छर हमारे सिर पर क्यों मंडराते है ?

मच्‍छर एक ऐसा जीव है जिसे शायद ही दुनिया का कोई व्यक्ति पसंद करता हो, खून चूसने वाले ये जीव श्याम होते ही हमारे घर में घुस जाते है और रात में हमे परेशान करते है। लेकिन मच्‍छर को लेकर शायद अपने भी एक बात जरूर नोटिस की होगी की ये अक्सर हमारे सिर के आसपास मंडराते रहते है क्या आप जानते है मच्‍छर ऐसा क्यों करते है, अगर नही तो चलिए हम आपको बताते है कि आखिर मच्‍छर ऐसा करते क्यों है।

मच्छर हमारे सिर पर क्यों मंडराते है ?
मच्छर हमारे सिर पर क्यों मंडराते है ?

इन वजहों से मंडराते है

वैसे आपको बता दे की मच्‍छर के अलावा कुछ और कीट पतंगे है जो इंसान के सिर पर मंडराना पसंद करते है, लेकिन हम यहाँ बातकर रहे है मच्‍छरों की, वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे सिर पर जो मच्‍छर उड़ते है वो फीमेल मच्‍छर होते है। फीमेल मच्‍छर को हमारे सिर मंडराना पसंद होता है

इसके अलावा मच्छर का सिर पर मंडराने का एक कारण है पसीना। बता दे की मच्छरों को इंसान के शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध भी बहुत अच्छी लगती है, अपने देखा होगा की जब भी हम जिम से एक्सरसाइज (Exercise) करने के बाद बाहर निकलते है तो मच्छरों का पूरा झुण्ड सिर पर मंडराने लगता है, क्योंकि हमारे सिर में बाल होते है जिसकी वजह से पसीना जल्दी नही सुख पाता है जिसका मजा मच्छर लेते है।

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मच्छर हमारे सिर पर क्यों मंडराते है। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे…

धन्यवाद्

बाल और नाखूनों को काटने पर दर्द क्यों नहीं होता? 

AC की पूरी जानकारी। टन स्टार रेटिंग और प्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here