न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है?

न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है : नमस्कार, आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की जो न्यूज़ चेन्नल वाले होते है उनके पास एक खास तरह की गाड़ी क्यों होती है? इस गाड़ी या वैन में क्या होता है? तो चलिए जान लेते है न्यूज़ चैनल या न्यूज़ रिपोर्टर के पास एक खास तरह की गाड़ी, ट्रक या वैन क्यों होती है? Why News Channel Have Special Truck or Van With Dish Antenna?

न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है
न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है

आप सभी ने देखा होगा की जो न्यूज़ चैनल या न्यूज़ रिपोर्टर होते है अक्सर उनके साथ एक खास तरह की गाड़ी, ट्रक या वैन चलती है और इस गाड़ी के ऊपर एक डिश एंटीना या छतरी भी लगी होती है, अब ये छतरी क्यों लगी होती है, क्या ये Tata Sky या Dish Tv वाली छतरी होती है? तो आपको बता दूं कि ये Tata Sky और Dish TV वाली छतरी नही होती है जो हमारे घरो में लगी होती है जिनसे हम टीवी देखते है।

आप सभी ये बात तो जानते ही होंगे की जो न्यूज़ चैनल वाले या न्यूज़ रिपोर्टर होते है वो हर तरह की जगहों पर जाकर रिपोर्टिंग करते है। वो ऐसी ऐसी जगहों पर जाकर रिपोर्टिंग करते है जहाँ बिजली नही होती है और इंटरनेट का तो नाम भी नही होता है। कई बार इन्हें भीड़, जंगल आदि, इस तरह की जगहों पर भी जा कर वीडियो बनाते है या रिपोर्टिंग करते है और फिर इन वीडियो को उन्हें स्टूडियो में भेजना होता है जिससे वो उस वीडियो एडिट करके टीवी पर दिखा सके।

जैसे मान लीजिये कश्मीर से रिपोर्टिंग कर रहे है और उन्हें वो वीडियो शूट करके या रिपोर्टिंग करके दिल्ली में मौजूद स्टूडियो में भेजना है तो वो उसे कैसे भेजेंगे? तो इसलिए सेटेलाइट कम्युनिकेशन किया जाता है और ये जो गाड़ी, टूक या वैन होती है उसे सेटेलाइट ट्रक बोला जाता है। इसके साथ ही एक प्रोडक्शन ट्रक भी चलता है जिसमे वो लोग होते है एडीटिंग करते है, रिपोर्ट तैयार करते है और बाकि के काम करते है। इसके बाद इसे सेटेलाइट कम्युनिकेशन के द्वारा उस रिपोर्ट को स्टूडियो में भेजा जाता है। सेटेलाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकी ये बहुत तेज होता है और इसे कही से भी किया जा सकता है।

इस सेटेलाइट के द्वारा जो रिपोर्ट या वीडियो उन्होंने शूट किया है उसे तुरंत स्टूडियो भेज दिया जाता है। अगर उसमे एडिटिंग होनी होती है तो वो करके उसे तुरंत टीवी पर दिखा दिया जाता है। बता दे की ये सेटेलाइट ट्रक बहुत मंहगे होते है और इनके अंदर जो उपकरण लगे होते है वो भी बहुत मंहगे होते है। इस गाड़ी के अंदर वो सभी चीज़े होती है जो जरुरी होती है जैसे की कंप्यूटर।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की टीवी चैनल या न्यूज़ रिपोर्टर के साथ एक खास तरह की गाड़ी क्यों चलती है और इसमें क्या क्या होता है। इन ट्रक को खासकर रेगिस्तान, जंगल जैसी जगहों पर लेकर जाया जाता है। तो आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो इस अर्टिकल को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद….

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here